आकांक्षी जिला एवं प्रखंड कार्यक्रम की जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
कटिहार, 19 सितंबर (हि.स.)। समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला/प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नीति आयोग से संबंधित सूचकांकों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, जीविका और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रक्षेत्र के सूचकांकों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि आकांक्षी जिला/प्रखंड कार्यक्रम के तहत चयनित सूचकांकों की संतृप्ति के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।
जिलाधिकारी ने आकांक्षी प्रखंड कुर्सेला की उपलब्धियों की सराहना की और अन्य प्रखंडों को भी इस माह के अंत तक सभी सूचकांकों में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं का एएनसी चैक-अप, बच्चों का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का टीएचआर वितरण और जीविका को फंड उपलब्ध कराने जैसे कार्यों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
बैठक में सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी नीति आयोग, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा) और जिला प्रबंधक स्वास्थ्य समिति सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
आकांक्षी जिला/प्रखंड कार्यक्रम का उद्देश्य देश के पिछड़े जिलों को विकास की मुख्यधारा में लाना है। इस कार्यक्रम के तहत चयनित सूचकांकों की संतृप्ति से जिले के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होगा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक से संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश मिले हैं और वे अपने कार्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से कर सकेंगे।
इस बैठक के परिणामस्वरूप जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा और अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। आकांक्षी जिला/प्रखंड कार्यक्रम के तहत किए जा रहे प्रयासों से जिले का विकास होगा और नागरिकों का जीवन स्तर सुधरेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।