आसमान से गिरा आइएमडी जलपाईगुड़ी लिखा उपकरण

WhatsApp Channel Join Now
आसमान से गिरा आइएमडी जलपाईगुड़ी लिखा उपकरण


आसमान से गिरा आइएमडी जलपाईगुड़ी लिखा उपकरण


किशनगंज,23जुलाई(हि.स.)। जिले के दिघलबैंक प्रखंड के खाड़ीटोला में मंगलवार की सुबह आसमान से एक उपकरण गिरने के बाद स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई है। कुछ लोगों ने उपकरण गिरता देखा तो उनके शोर करने पर आसपास के लोगों की भी भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह के उपकरण को पहले कभी भी नहीं देखे हैं और लोग उसके नजदीक जाने से भी डर रहे हैं। लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को भी दी।

सीनियर साइंटिस्ट मोनी सरकार ने कहा कि उपकरण में IMD जलपाईगुड़ी लिखा हुआ है। हर दिन मौसम के तापमान और स्थिति के लिए सुबह शाम 2 बार इस उपकरण को उड़ाया जाता है। इसके साथ बैलून भी होता है। बैलून के फट जाने से यह गिर गया है लेकिन इस उपकरण से किसी का भी नुकसान नहीं होता है। गिरने के बाद ये यूजलेस हो जाता है।

दिघलबैंक थाना के एडिशनल एसएचओ संखराज कर्ण ने बताया कि मामले की उन्हें सुबह 9 बजे जानकारी मिली थी। फिर वो घटनास्थल पर पहुंचे और उपकरण को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आए हैं। मामले की जांच कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story