एसिड अटैक का अभियुक्त गिरफ्तार

एसिड अटैक का अभियुक्त गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
एसिड अटैक का अभियुक्त गिरफ्तार


किशनगंज,15मई(हि.स.)। सदर थाना अंतर्गत जगन्नाथ स्कूल चौक, तांती बस्ती, वार्ड नं०-06 के समीप 25 अप्रैल को हुए तेजाब कांड के मुख्य आरोपित संतोष कुमार को सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने गिरफ्तार किया है।

अजय साह उर्फ तपाई साह अपने पान दुकान पर बैठे थे। इस दौरान आपसी रंजिश में संतोष कुमार राम, पिता-ज्ञानी राम, रविदास कॉलोनी, उत्तर ठाकुरबाड़ी वार्ड नं0-07 ने अजय साह पर एसिड फेंक दिया, जिससे अजय साह बेहद गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इस संदर्भ में पीड़ित की पत्नी मोना देवी के लिखित आवदेन के आधार पर किशनगंज थाना में 27.04.2024 को मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, सागर कुमार के दिशा निर्देशन में गुप्त सूचना, तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापामारी करते हुए कांड के प्राथमिकी अभियुक्त संतोष कुमार राम, रविदास कॉलोनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। टीम में शामिल सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, रविशंकर कुमार, कुन्दन कुमार, नरेन्द्र कुमार सिंह सहित पुलिस बल शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story