अररिया जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने अशोक पांडेय, कामाख्या यादव बने महासचिव

WhatsApp Channel Join Now
अररिया जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने अशोक पांडेय, कामाख्या यादव बने महासचिव


फारबिसगंज/अररिया, 23 जुलाई (हि.स.)। अररिया जिला बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव 2024-26 सत्र में अध्यक्ष पद चुनाव में अशोक कुमार पांडेय ने जीत दर्ज किया। वही, जबकि महासचिव के पद पर कामाख्या यादव ने जीत दर्ज की. वही, इस चुनाव में 381 अधिवक्ता वोटर्स में से मात्र 356 वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

एसोसिएशन के अधिवक्ता एनडीपीएस के स्पेशल पीपी सह चुनाव प्रभारी अशोक मिश्रा ने बताया कि चुनाव से संबंधित सारी प्रक्रिया स्थानीय जिला बार एसोसिएशन के लल्लू बाबू सभागार में गठित तीन सदस्यीय पर्यवेक्षक कमेटी सदस्य लक्ष्मी नारायण यादव, कृष्ण मोहन सिंह व अशोक कुमार वर्मा की अगुवाई व निरीक्षण में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया.

अध्यक्ष के महत्वपूर्ण पद पर अशोक कुमार पांडेय काबिज हुए. इन्हें 158 वोट मिला. इन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी कलानंद यादव को हराया., कलानंद यादव को 132 वोट से ही मिले, उपाध्यक्ष के 02 पद पर कृपानंद मंडल और जयप्रकाश सिंह ने जीत दर्ज की. महासचिव के पद पर कामाख्या यादव काबिज हुए. इन्हें 105 वोट मिला. इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मो साबिर आलम को हराया. मो साबिर आलम को सिर्फ 92 वोट प्राप्त हुए।

चुनाव प्रभारी अशोक मिश्रा ने बताया कि निर्विरोध चुने जाने वालों में संयुक्त सचिव के एक पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार श्रवण कुमार झा, अंकेक्षक के एक पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार दिलीप कुमार सिंह सहित कार्यकारिणी के 07 सदस्यों में पंकज कुमार यादव, आशीष कुमार धर, मो शमीम अनवर, एलपी नायक, संगीता कुमारी, सीतेश कुमार सिन्हा और प्रद्युम्न को निर्विरोध चुने गए।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story