बेगूसराय में शनिवार से शुरू होगा नौवां आशीर्वाद राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव

बेगूसराय में शनिवार से शुरू होगा नौवां आशीर्वाद राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव
WhatsApp Channel Join Now
बेगूसराय में शनिवार से शुरू होगा नौवां आशीर्वाद राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव


बेगूसराय में शनिवार से शुरू होगा नौवां आशीर्वाद राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव


बेगूसराय, 15 दिसम्बर (हि.स.)। बेगूसराय में राष्ट्रीय नाट्य समारोह का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में आशीर्वाद रंगमंडल द्वारा नौवें आशीर्वाद राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन दिनकर कला भवन में 16 से 21 दिसम्बर तक किया जाएगा। इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस छह दिवसीय समारोह में कई राज्यों के कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। शुक्रवार को दिनकर भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में आयोजन समिति ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। आशीर्वाद रंगमंडल के सचिव अमित रौशन ने बताया कि हमने 2010 में बेगूसराय में राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव की शुरुआत की थी। एक बार अंतर राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का भी आयोजन किया था। जहां कई देशों के कलाकार नाटक करने बेगूसराय आए थे।

इस वर्ष 16 दिसम्बर को आशीर्वाद रंग मंडल द्वारा अमित रौशन के निर्देशन में ''कठकरेज'' एवं 17 दिसम्बर को नई दिल्ली की टीम द्वारा ''कथा एक कंस की'' का मंचन होगा। 18 दिसम्बर को महाराष्ट्र की टीम द्वारा ''आधे-अधूरे'' तथा 19 दिसम्बर को जम्मू की टीम ''लम्हों की मुलाकात'' एवं 20 दिसम्बर को गोवा के कलाकार ''बोरो'' का मंचन करेंगे। 21 दिसम्बर को मध्य प्रदेश राज्य के कलाकारों द्वारा अगरबत्ती नाटक का मंचन होगा।

उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि छह दिवसीय नाट्य महोत्सव देखने जरूर आएं। समाज में समरसता बनाएं रखने के लिये कला-कौशल और रंगमंच की आवश्यकता है। समाज में घट रही घटनाओं को कलाकार रंगमंच के माध्यम से प्रदर्शित करने का काम करते हैं। आज के युवा मोबाइल, टीवी और कंप्यूटर में दिन भर उलझे रहते हैं, उन्हें भी नाटक देखकर सीख लेने की जरूरत है।

सचिव अमित रौशन ने बताया कि नाट्य महोत्सव के अंतिम दिन भानु भारती को रंग सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए आशीर्वाद रंगमंडल के अध्य्क्ष ललन प्रसाद सिंह ने कहा कि आने वाले समय में अंतर्राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव की तैयारी आशीर्वाद रंगमंडल के द्वारा किया जा रहा है। प्रेसवार्ता में सीताराम सिंह एवं बाइट के निदेशक संजय कुमार सिंह भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story