डीएम नें पीएम आवास सहित 23 आवेदकों की समस्याओं को सुना

डीएम नें पीएम आवास सहित 23 आवेदकों की समस्याओं को सुना
WhatsApp Channel Join Now
डीएम नें पीएम आवास सहित 23 आवेदकों की समस्याओं को सुना


बिहारशरीफ 28 नवंबर (हि.स)।दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने मंगलवार को 23 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया है।जहाँ एक ओर रहुई के पैंदापुर के एक आवेदक द्वारा गैरमजरुआ पइन को अतिक्रमण मुक्त कराकर जीर्णोद्धार कराने का अनुरोध किया गया वहीं जिलाधिकारी ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को लोक शिकायत अधिनियम के तहत सुनवाई करने का निदेश दिया है।एक आवेदक द्वारा बताया गया कि गोसाईं मठ बिहारशरीफ की जमीन पर असमाजिक तत्वों का जमावड़ा हो रहा है।

जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को स्थल जाँच कर कार्रवाई का निदेश दिया है। गोविंदपुर सरमेरा के एक आवेदक द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) का लाभ दिलाने का अनुरोध किया गया।जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को अग्रेतर कार्रवाई का निदेश दिया।एक आवेदक द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के संतान को प्रोत्साहन राशि योजना का लाभ दिलाने का अनुरोध किया गया।जिलाधिकारी ने श्रम अधीक्षक को कार्रवाई का निदेश दिया है।

कुछ अन्य मामलों को लोक शिकायत अधिनियम के तहत सुनवाई हेतु जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया गया।अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रमोद

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story