अरविंद यादव मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट कॉन्सम एकादश ने जीता
फारबिसगंज,25फरवरी(हि.स.)। फारबिसगंज काली मेला ग्राउंड में पूर्व चेयरमैन स्व.अरविंद याद की स्मृति में खेले जा रहे अरविंद यादव मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल कॉन्सम एकादश की टीम ने जीत लिया।रविवार को खेले गए फाइनल मैच में साहिद एकादश ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया और बल्लेबाजी के लिए कॉन्सम एकादश को आमंत्रित किया। कॉन्सम एकादश ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 238 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और साहिद एकादश को 239 रनों का लक्ष्य दिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी साहिद एकादश की टीम नि 20 ओवर के मैच में 205 रनों पर सिमट गई।
मैच के अतिथि मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती,राजीव सिंह, कॉन्सम कंपनी के सीईओ समर गोयल,पिंकी गोयल,वाहिद अंसारी,इजहार अंसारी,डिंपल चौधरी,आर्यन राय,राजीव अग्रवाल,खतिम खान ने मैन ऑफ द मैच का अवार्ड,मैन ऑफ द सीरीज,बेस्ट बैट्समैन का इनाम कॉन्सम एकादश के अमरेंद्र कुमार और बेस्ट बॉलर का अवार्ड विक्की स्टार के अलावे विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की।
मैच के अंपायर तुषार कौशिक,चंदन वर्मा, स्कोरर राहुल सिंह और आर्यन राज को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के आयोजक सूरज कुमार सोनू ने अतिथि सहित टूर्नामेंट को सफल बनाने में योगदान देने वाले अविनाश,तस्लीम,सन्नी,गुलाब,नीतीश,रोहित, शाहिद, एहसान,राहुल,सरफराज,आजाद,मोनसाद का धन्यवाद दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।