राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने 62 सदस्यीय दल छपरा रवाना
बेगूसराय, 05 दिसम्बर (हि.स.)। बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा छपरा में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव के विभिन्न 16 प्रतियोगिताओं में अलग-अलग विधा के 62 कलाकार शामिल हो रहे हैं। जिसमें 34 महिला एवं 28 पुरुष कलाकार हैं।
मंगलवार को सभी कलाकार बिहार शिक्षा परियोजना बेगूसराय के कार्यालय सहायक राम सुंदर गांधी एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बखरी के वार्डन कंचन कुमारी के नेतृत्व में छपरा के लिए रवाना हुए। छपरा में राज्य युवा महोत्सव छह से आठ दिसम्बर होना है, जिसके लिए कलाकारों ने जोरदार तैयारी की है।
उल्लेखनीय है कि विगत सितम्बर माह में जिला स्तरीय युवा महोत्सव आयोजित किया गया था। उस जिलास्तरीय युवा उत्सव में सभी विधाओं में प्रथम स्थान पर चयनित प्रतिभागी को राज्य युवा उत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व करना है। राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार को राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।
इस अवसर पर नाटककार मनोज कुमार, मिथिलेश कांति, आर.एन.एस. बालिका विद्यालय गढ़पुरा के संगीत शिक्षक अनिल कुमार, मशहूर वादक सदानंद मिश्रा, बीएसएस कॉलेजिएट उच्च माध्यमिक विद्यालय के संगीत शिक्षक राकेश कुमार गुप्ता सहित अन्य लोगों ने युवा उत्सव के कलाकारों से भरी दो बसों को हरी झंडी दिखाई। सबों ने कलाकारों को जीत की अग्रिम शुभकामना दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।