राजेश हंसदा हत्याकांड के अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार करो : माकपा

WhatsApp Channel Join Now
राजेश हंसदा हत्याकांड के अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार करो : माकपा


राजेश हंसदा हत्याकांड के अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार करो : माकपा


सहरसा,01 नवंबर (हि.स.)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य व्यापी आह्वान पर 01 नवंबर 2023 को सहरसा माकपा जिला कमिटी के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय शारदा नगर से आक्रोश मार्च, चांदनी चौक कपड़ा पट्टी, शंकर चौक, डीबी रोड होते थाना चौक पर मधेपुरा पुलिस प्रशासन का पुतला फूंक कर विरोध जताया।

वक्ताओं ने कहा विगत दिनों 23 अक्टूबर 2023 को शाम सात बजे मधेपुरा जिला के मुरलीगंज प्रखंड के नया नगर रजनी वार्ड नं 17 निवासी मुरलीगंज माकपा अंचल मंत्री राजेश हंसदा अपने दुकान पर पत्नी के साथ में थे।उसी क्रम में का.राजेश हंसदा को भूमाफिया गठजोड़ ने पत्नी के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। चुकी नया नगर रजनी गांव में करीब 250 एकड़ जमीन आदिवासी महादलित परिवार को बटाईदारी पर्चा मिला हुआ है। जिस पर बटेदार आजतक दखल कब्जा किए हुए है। कामरेड राजेश हंसदा के हत्यारों को मधेपुरा पुलिस प्रशासन के पकड़ से बाहर है।क्योंकि हत्यारों को सत्ता धारी राजनीति दल का संरक्षण प्राप्त है।

सरकार जातीय जनगणना कर अपना पीठ थपथपा रही है और नारा देती है जिसकी जितनी संख्या भारी देश की सत्ता और संपत्ति में उतना उसकी हिस्सेदारी। जबकि कम्युनिस्ट पार्टी जन्मकाल से ही संघर्ष चला रही है। हजारों हजार एकड़ जमीन बटेदारी आन्दोलन चलाकर गरीबों का दखल कब्जा करवाया जो जमीन को जोते बोए वो जमीन के मालिक हैं। इसी कड़ी को मुरलीगंज थाना के रजनी गांव में जमीन पर बटेदारी 50-60 बरसों से बटेदारी चला रहे हैं। बिहार सरकार बटेदारो को बेदखल करने की साजिश रचने वाले को पूरजोर मदद कर रही है। अगर सरकार के सही सही भूमी सुधार कानून लागू करना होता तो डीबंधु उपाध्याय आयोग का रिपोर्ट आज धुल नहीं फाकता। उस इलाके के सफेद पोश नव धनाढ्य भू माफिया अपराधियों की नजर जमीन को कब्जा करने का पूर्व से ही है।

1985 में शहीद कामरेड राजेश हंसदा के पिता बाबूलाल मरांडी एवं मंगल टुडू,1999 में कपलेश्व दास की हत्या की गई। सरकार एवं जिला प्रशासन की उदासीनता एवं लापरवाही के चलते वहां एक पर एक हत्या हो रही है। प्रशासन की मिलीभगत से पूरे जिला में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है।आये दिन मधेपुरा में कई हत्या हुई है। राजेश हंसदा हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों कि जल्द गिरफ्तारी करने एवं पीड़ित परिवार को 20 लाख मुआवजा और एक सरकारी नौकरी एवं परिवार को सुरक्षा मुहैया कराये जाने के साथ न्याय दिलाने की मांग एक स्वर से की।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story