विश्वकर्मा समाज की एकजुटता को लेकर हुई बैठक

WhatsApp Channel Join Now
विश्वकर्मा समाज की एकजुटता को लेकर हुई बैठक


अररिया, 19 अगस्त(हि.स.)।

अररिया आरएस में सोमवार को अखिल भारतीय विश्वकर्म महासंघ के जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा की अध्यक्षता में हुई।जबकि बैठक का सफल संचालन महासंघ के सचिव बैजनाथ शर्मा के द्वारा किया गया।बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित संरक्षक राजेन्द्र शर्मा ने विश्वकर्मा समाज के सभी वंशजों को एकत्रित होने पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि जब तक विश्वकर्मा समाज के सभी वंशज एकजुट नहीं होंगे,तब तक अलग अलग उनका शोषण और दोहन होता रहेगा।वहीं महासंघ के प्रवक्ता रामचंद्र शर्मा ने अपने अधिकार को लेकर समाज की जागरूकता पर बल दिया। कुर्साकांटा प्रखंड प्रभारी गोविन्द शर्मा ने आगामी 01 सितम्बर को चंद्रा चौक स्थित जिला कार्यालय में मासिक बैठक होने की जानकारी देते हुए सभी से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।

बैठक में बैजनाथ शर्मा ने उपस्थित महासंघ के अध्यक्ष मनोज शर्मा संरक्षक राजेन्द्र शर्मा, प्रवक्ता रामचंद्र शमी, गोविन्द शर्मा को शॉल प्रदान कर सम्मानित किया।

बैठक में प्रेमलाल शर्मा,हरिलाल शर्मा,पप्पू शर्मा, पीके शर्मा, मंगल शर्मा उर्मिला शर्मा, शांति देवी, निर्मला देवी, प्रमोद कुमार शर्मा, पवन कुमार शर्मा, अनिल शर्मा सहित दर्जनों विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story