शिक्षिका हत्याकांड में मुख्य आरोपी गिरफ्तार,पेशेवर सुपारी किलर के घटना को अंजाम देने की आशंका
अररिया 04 दिसम्बर(हि.स.)।
24 वर्षीया बीपीएससी शिक्षिका शिवानी कुमार वर्मा हत्याकांड मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी स्कूल के शिक्षक रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस गिरफ्तार रंजीत कुमार से सघनतापूर्वक पूछताछ कर रही है।जानकारी पूर्णिया रेंज के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने गुरुवार को दी।
पूर्णिया रेंज के डीआईजी शिक्षिका शिवानी कुमारी वर्मा हत्याकांड मामले की जांच को लेकर गुरुवार को अररिया के नरपतगंज स्थित घटनास्थल और मध्य विद्यालय कन्हैली पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेने के साथ ही स्थानीय लोगों से मामले को लेकर पूछताछ भी की। पूर्णिया रेंज के डीआईजी के साथ एसपी अंजनी कुमार,फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,नरपतगंज थानाध्यक्ष सहित भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद थे।
मौके पर जानकारी देते हुए डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि शिक्षिका शिवानी कुमारी वर्मा हत्याकांड मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मुख्य आरोपी स्कूल के शिक्षक रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
डीआईजी ने बताया कि हत्याकांड को जिस तरह से अंजाम दिया गया है उसमें कोई शक नहीं कि घटना को पेशेवर अपराधी सुपारी किलर का इस्तेमाल किया गया हो। उन्होंने हत्या के लिए सुपारी देकर पेशेवर अपराधी से घटना को अंजाम दिए जाने की बात कही।डीआईजी ने बताया कि अन्य आरोपियों और हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की लगातार छापेमारी हो रही है। उन्होंने जल्द ही अन्य आरोपियों और हत्यारे को गिरफ्तार कर लिए जाने की बात कही
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

