एसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की मासिक अपराध गोष्ठी
अररिया 07 दिसम्बर(हि.स.)। एसपी अंजनी कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित परमान सभागार में रविवार को मासिक अपराध गोष्ठी की,जिसमें थानावार कांडों के निष्पादन और घटित घटनाओं और उसके अनुसंधान की समीक्षा की।एसपी ने अधिकारियों को ठंड के मौसम में बढ़ने वाली चोरी आदि की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों को दिवा गश्ती और रात्रि गश्ती में बढ़ोतरी के साथ ही मामलों के निष्पादन और न्यायालय के मामले में विशेष ध्यान देने और जेल से रिहा होने वाले अपराधियों को गतिविधियों पर नजर रखने की हिदायत दी।
घटना के घटित होने पर अनुसंधान में वैज्ञानिक और तकनीकी तथ्यों का सहारा लेने का निर्देश दिया।बैंक और आर्थिक संस्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा बीच बीच में लेते रहने के साथ उसकी सुरक्षा को लेकर सुरक्षात्मक उपाय अपनाने की भी सलाह दी।
मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी के अलावा सदर एसडीपीओ सुशील कुमार सिंह,डीएसपी हेडक्वार्टर मनोज कुमार सिंह, यातायात डीएसपी फखरे आलम,साइबर डीएसपी रजिया सुल्ताना,फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक,जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा,फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,नरपतगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार, कुर्साकांटा थानाध्यक्ष रोहित कुमार,जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद,फुलकाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य,घूरना थानाध्यक्ष मुकेश कुमार,बथनाहा थानाध्यक्ष राजवीर साहू समेत जिले के सभी थाना और ओपी के थानाध्यक्ष मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

