राजद जिला कार्यालय में मना पार्टी का 28वां स्थापना दिवस
अररिया 05 जुलाई(हि.स.)। अररिया स्थित राजद जिला कार्यालय में राष्ट्रीय जनता दल का 28वां स्थापना दिवस शुक्रवार को समारोहपूर्वक मनाया गया।पार्टी जिलाध्यक्ष मनीष यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में केक काटा गया और कार्यकर्ताओं के बीच मिठाइयों का वितरण किया गया।इस मौके पर संगठन की मजबूती को लेकर परिचर्चा का भी आयोजन किया गया।
जिलाध्यक्ष मनीष यादव ने राजद के स्थापना के उद्देश्य संघर्ष और उपलब्धि पर विस्तार से चर्चा की एवं सबों को स्थापना दिवस की बधाई दी ।
जिला प्रधान महासचिव मनोज कुमार विश्वास जी ने बधाई देते हुए कहा कि आनेवाले समय में हमें और मजबूती से संघर्ष करना होगा, ताकि बिहार में नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में समाजवादी विचारधारा की सरकार बने और राज्य विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महासचिव कमाले हक, संतोष कुमार यादव, जिला प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।