राजद नेता मनीष यादव ने सफलतापूर्वक शिक्षिका शिवानी हत्याकांड के खुलासे पर एसपी का किया आभार प्रकट

WhatsApp Channel Join Now
राजद नेता मनीष यादव ने सफलतापूर्वक शिक्षिका शिवानी हत्याकांड के खुलासे पर एसपी का किया आभार प्रकट


अररिया 06 दिसम्बर(हि.स.)।राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं खाबदह कन्हैली के मुखिया प्रतिनिधि मनीष यादव ने शनिवार को एसपी अंजनी कुमार से उनके कार्यालय में मीटिंग की और बुके प्रदान कर बहुचर्चित शिक्षिका शिवानी हत्याकांड मामले में 48 घंटे के भीतर किए गए खुलासे और तीन की गिरफ्तारी पर पुलिस प्रशासन के प्रति आभार प्रकट करते हुए बधाई दी।मनीष यादव ने राजद परिवार की ओर से बुके देकर आभार व्यक्त किया।उल्लेखनीय है कि 03 दिसम्बर को सुबह 9 बजे नरपतगंज के खाबदह के मध्य विद्यालय, कन्हैली में पदस्थापित बीपीएससी शिक्षिका शिवानी वर्मा की अपराधियों ने स्कूल जाने के क्रम में शिव मंदिर के पास गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी। हालांकि जिला प्रशासन की तरफ से खुलासा किया गया कि हत्यारे के निशाने पर अन्य स्कूल की शिक्षिका थीं, जो उस दिन संयोग से अवकाश पर थीं। विद्यालय का सड़क मार्ग, समय और स्कूटी में समानता की वजह से ग़लतफहमी में हत्यारों ने शिवानी वर्मा की जघन्य हत्या कर दी।मनीष यादव ने बताया कि घटना के बाद से ही पंचायत का मुखिया प्रतिनिधि और राष्ट्रीय जनता दल का सिपाही होने की हैसियत से प्रशासन को पूर्ण सहयोग दिया। पंचायत के सभी ग्रामीणों ने विद्यालय कर्मियों ने भी जांच में पूरा सहयोग किया। श्री यादव ने एसपी से खाबदह शिव मंदिर हाट के पास मिनी पुलिस चौकी की मांग की।जिस पर एसपी ने भरोसा दिलाया है कि इस विषय पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story