तेजस्वी के जन विश्वास यात्रा की सफलता को लेकर जिला कार्य समिति की हुई बैठक
अररिया, 18फरवरी(हि.स.)। अररिया जिला राजद कार्यालय में जिलाध्यक्ष मनीष यादव की अध्यक्षता में रविवार को जिला कार्य समिति की बैठक हुई।बैठक में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा की सफलता को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। कार्यक्रम की सफलता के लिए बैठक में सभी प्रखंडों के लिए जिले से प्रखंड प्रभारी का मनोनयन करने एवं प्रखंड कार्यकारिणी समिति की बैठक का निर्णय लिया गया। साथ ही जिले के सभी पंचायतों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करने पर सहमति बनाई।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व सांसद सह राजद महासचिव सुकदेव पासवान जी, पूर्व सांसद सरफराज आलम , प्रदेश महासचिव अरुण यादव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।