राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम ने जनता के प्रति जताया आभार

राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम ने जनता के प्रति जताया आभार
WhatsApp Channel Join Now
राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम ने जनता के प्रति जताया आभार


अररिया, 05 जून (हि.स.)।

अररिया लोकसभा चुनाव में कड़े संघर्ष के बाद पराजित हुए राजद उम्मीदवार शाहनवाज आलम ने मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि जनादेश की गिनती में भले ही कुछ अंकों का फासला दूरी बना दिया हो,लेकिन चुनाव ने जनता के दिलों में जगह बना दिया। राजद नेतृत्व को विश्वास जताने के लिए भी आभार व्यक्त किया और कहा कि कम समय में पिछले चुनाव के लाख से अधिक के वोटों के अंतराल के फासले को 20 हजार में समेट दिया गया।

उन्होंने कहा कि अररिया कि आवाम आहत है। अररिया के हक़-हुक़ूक़ की लड़ाई लगातार जारी रहेगी।जनता के बीच रहेंगे और फिर से मिलकर एक नया अध्याय लिखेंगे। उन्होंने कहा कि जो जीते है उनको बधाई देते हैं।उम्मीद है की वे अपने किए वादे पर खड़े उतरेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story