नेपाल से निकलने वाली नदियों का जलस्तर बढ़ा,निकले इलाकों में फैला नदी का पानी
अररिया, 26 जून(हि.स.)। नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से नेपाल से निकलने वाली नदी सहित पहाड़ी नदियों के जलस्तर में इजाफा हो गया है।अचानक अररिया जिले की परमान,बकरा,रतुआ,नुनायनादी सहित अन्य पहाड़ी नदियों के जलस्तर में इजाफा हो गया है।सीमा क्षेत्र से जुड़े कई निचले इलाके में नदी का जलस्तर फैल गया है,जिससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।सीमा पार नेपाल की औद्योगिक नगरी विराटनगर के कई इलाकों में अचानक नदी के पानी के गांव और सड़क पर पसर जाने के कारण लोग सुरक्षित ठिकानों की ओर निकलने लगे है।
विराटनगर इटहरी मुख्य मार्ग सहित महेंद्र राजमार्ग में कई स्थानों पर सड़क से होकर पानी का बहाव हो रहा है।वहीं जोगबनी नगर परिषद क्षेत्र के भी कई निचले इलाकों में पानी फैल गया है।घरों में पानी घुसने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है।कई स्थानों पर सड़क पर भी पानी फैल गया है।इसके अलावे जोगबनी से कुर्साकांटा को जोड़ने वाली सड़क से सटे निचले इलाकों में पानी फैल गया है।खेत में लगे फसल डूब गए हैं।लाठी के सहारे कई स्थानों पर आमजनो को सड़क को पार करने की कवायद करना मजबूरी है।कई लोग अचानक पानी के फैलाव के बाद सुरक्षित ठिकानों की तलाश में जुट गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।