अंतर जिला बाइक लुटेरा गिरोह का खुलासा,चोरी की बाइक सहित गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
अंतर जिला बाइक लुटेरा गिरोह का खुलासा,चोरी की बाइक सहित गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार


अंतर जिला बाइक लुटेरा गिरोह का खुलासा,चोरी की बाइक सहित गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार


अररिया 07 नवंबर(हि.स.)। अररिया जिला पुलिस ने अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है।पुलिस ने चोरी की 5 मोटरसाइकिल,एक देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस,एक खोखा,3 मोबाइल,9 मास्टर चाभी के साथ गिरोह के कुल छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गिरोह सदस्यों में तीन पूर्णिया जिला के और तीन अररिया जिला के हैं।एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने यह कामयाबी हासिल की।यह जानकारी अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में मंगलवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी।

एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को गुप्त सूचना पर सिमराहा थाना क्षेत्र के पुरनदाहा गांव के अमानतुल्ला उर्फ लड्डू को चोरी की लाल रंग की अपाची मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।पकड़े गए अमानतुल्ला उर्फ लड्डू के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस,एक खोखा एवं दो छिनतई किया हुआ चोरी का दो मोबाइल बरामद किया गया।स्वीकारोक्ति और निशानदेही के आधार पर पुरनदाहा,सिमराहा और पूर्णिया के जलालगढ़ में छापेमारी कर चोरी की अन्य चार मोटरसाइकिल एवं एक हीरो का ग्लैमर मोटरसाइकिल बरामद किया गया।मामले में पुलिस ने संगठित गिरोह के पांच अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए गिरोह के सभी सदस्य के पास से मोटरसाइकिल खोलने के मास्टरचाभी भी बरामद किया गया।गिरोह के सदस्य सड़क और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर खड़े मोटरसाइकिल के लॉक को खोलकर बाइक चोरी और बिक्री करने का काम किया करते थे।पकड़ाए गिरोह के सदस्यों ने गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पुलिस को कई अहम सुराग दिए हैं।जिसके आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

एसपी ने गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों में जानकारी देते हुए बताया कि पूर्णिया जिला के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के मघेली गांव के मो.आरिफ के पुत्र मो.महफूज,बघुआ गांव के मो.यासीन के पुत्र मो.इम्तियाज और अमौर थाना क्षेत्र के खमेला गांव के महेश लाल के पुत्र विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है।जबकि अररिया जिला के सिमराहा थाना क्षेत्र के पुरनदाहा निवासी अमानतुल्ला उर्फ लड्डू , मदारगंज गांव के अंजारुल उर्फ फेकना और नगर थाना क्षेत्र अररिया के गैयारी गांव के मो.फुरकान अली को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी ने बताया कि इस गिरोह के खुलासे के लिए सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु,अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल, एसआई धनोज कुमार गुप्ता,संजीव कुमार सिंह सहित सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story