जिले का टॉप टेन ईनामी कुख्यात गजनी उर्फ मुस्ताजीर गिरफ्तार

जिले का टॉप टेन ईनामी कुख्यात गजनी उर्फ मुस्ताजीर गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
जिले का टॉप टेन ईनामी कुख्यात गजनी उर्फ मुस्ताजीर गिरफ्तार


अररिया, 05 मई(हि.स.)। जिले के टॉप टेन कुख्यात अपराधियों में शुमार पांच हजार का ईनामी गजनी उर्फ मुस्ताजीर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।अररिया जिला पुलिस को लंबे अर्से से इनकी तलाश थी।जिले के जोकीहाट थाना में केवल इनके खिलाफ 13 और पलासी थाना में संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।सभी मामलों में पुलिस को इनकी तलाश थी।

गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एसपी अमित रंजन ने बताया कि जोकीहाट थाना क्षेत्र के ललिया के रहने वाले गजनी उर्फ मुस्ताजीर पिता बाजबूल के बारे में गुप्त जानकारी मिली कि वह दिल्ली से अपने घर आ रहा है।सूचना के बाद सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह की अगुवाई में गठित टीम जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा, एसआई श्रवण कुमार,डीआईयू प्रभारी अजीत चौधरी एवं डीआईयू की टीम और सशस्त्र पुलिस बलों ने कार्रवाई करते हुए गजनी उर्फ मुस्ताजीर को जोकीहाट के चरघरिया बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया।गजनी उर्फ मुस्ताजीर के खिलाफ जोकीहाट थाना में 13 और पलासी थाना में एक चोरी,लूट,डकैती जैसे संगीन मामले दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story