सात दिनों के बाद एमपी ने लिया पीड़ित परिजनों का हाल,दोषी पर कार्रवाई की कही बात

सात दिनों के बाद एमपी ने लिया पीड़ित परिजनों का हाल,दोषी पर कार्रवाई की कही बात
WhatsApp Channel Join Now
सात दिनों के बाद एमपी ने लिया पीड़ित परिजनों का हाल,दोषी पर कार्रवाई की कही बात


अररिया, 24 मई (हि.स.)।

अररिया के निवर्तमान एमपी प्रदीप कुमार सिंह शुक्रवार को ताराबाड़ी पहुंचे। ताराबाड़ी के पटेगना स्थित मायके में एमपी प्रदीप कुमार सिंह ने मृतक मिट्ठू की पत्नी मुस्कान सहित उनके परिजनों से मुलाकात की और घटना को लेकर जानकारी ली।

एमपी ने पीड़ित परिजनों को आश्वस्त किया कि मामले की न्यायिक जांच की जायेगी और जो भी दोषी हैं।उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ताराबाड़ी थाना में पिछले सप्ताह जीजा साली के खुदकुशी के बाद जमकर उपद्रव हुआ था। आक्रोशित लोगों ने थाना में पथराव,आगजनी,तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था। जिसमे सदर एसडीपीओ सहित कई पुलिसकर्मी के साथ स्थानीय ग्रामीण भी घायल हुए थे।

मामले में डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की गिरफ्तारी भी हुई। जिसके बाद से पूरे इलाके में भय का माहौल पैदा हो गया था। घटना के बाद से ही एमपी प्रदीप कुमार सिंह अलग अलग स्थानों पर हो रहे चुनाव को लेकर कैंपेन में थे। जहां से आज शुक्रवार को अररिया लौटते ही सबसे पहले ताराबाड़ी पहुंचे और पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों से मुलाकात की।

मौके पर एमपी प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि मामले की न्यायिक जांच कराई जाएगी । इस मामले को लेकर एसपी समेत डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से उन्होंने बातचीत की है। उन्होंने ग्रामीणों में व्याप्त भय को लेकर कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है। घटना में पुलिस और पब्लिक पक्ष में जो भी दोषी होंगे,उनके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। निर्दोष के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होगी। उन्होंने बेवजह पुलिस का डर बनाने को गलत करार दिया। जांचोपरांत कार्रवाई करने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story