अधिवक्ता संजय कुमार मिश्रा सांसद प्रतिनिधि मनोनीत, सांसद ने डीएम को लिखा पत्र
अररिया, 19 अगस्त(हि.स.)।
अररिया नगर के शिवपुरी वार्ड संख्या नौ के रहने वाले अधिवक्ता संजय कुमार मिश्रा पिता -स्व.कमलानंद मिश्र सांसद प्रदीप कुमार सिंह के संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधि मनोनीत हुए हैं।
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने इस आशय का पत्र पत्रांक -60/सांसद कार्यालय दिनांक 18 अगस्त 24 के माध्यम से डीएम को प्रेषित की है।जिसमे उन्होंने अधिवक्ता संजय कुमार मिश्रा को सांसद प्रतिनिधि मनोनीत करने की जानकारी दी है।पत्र में सांसद ने सांसद प्रतिनिधि के रूप में विधि सम्मत सभी कार्यों के निष्पादन करने तथा प्रतिनिधि के रूप में सभा और बैठक में भाग लेने एवं जनहित में सभी कार्यों को संपादित करने को अधिकृत किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।