विकसित भारत निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा यह अंतरिम बजट : सांसद

विकसित भारत निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा यह अंतरिम बजट : सांसद
WhatsApp Channel Join Now
विकसित भारत निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा यह अंतरिम बजट : सांसद












अररिया, 01फरवरी(हि.स.)। केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट पर अररिया लोकसभा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने हर्ष जाहिर किया है।सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा को ध्यान में रखते हुए बिना किसी घोषणा के हमारी सरकार ने अपना अंतरिम बजट पेश किया है, जो पूरी तरह से विकसित भारत बनाने की गारंटी पर आधारित है।हमारी सरकार 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने पर केंद्रित है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश इस बजट में देश के किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के उत्थान के लिए सकारात्मक कदम उठाए गए है। सरकार ने महिलाओं के विकास के लिए 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था, अब इसे बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है।

गरीबी दूर करने के लिए सरकार ने अगले 5 साल में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लगभग 2 करोड़ घर बनाने का निर्णय लिया गया है। भारत के युवाओं और किसानों की खुशहाली व समृद्धि के लिए हमारी सरकार नित प्रयासरत है। विकसित भारत निर्माण में यह बजट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story