तीसरी बार सांसद का शपथ लेने के बाद क्षेत्र आगमन पर प्रदीप सिंह का हुआ स्वागत

तीसरी बार सांसद का शपथ लेने के बाद क्षेत्र आगमन पर प्रदीप सिंह का हुआ स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
तीसरी बार सांसद का शपथ लेने के बाद क्षेत्र आगमन पर प्रदीप सिंह का हुआ स्वागत


तीसरी बार सांसद का शपथ लेने के बाद क्षेत्र आगमन पर प्रदीप सिंह का हुआ स्वागत










































अररिया 07 जुलाई(हि.स.)। अररिया लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रदीप कुमार सिंह तीसरी बार सांसद बने हैं।लोकसभा चुनाव जीतने के बाद संसद भवन में तीसरी बार शपथ लेने के बाद रविवार को प्रदीप कुमार सिंह अररिया पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

दिल्ली से दरभंगा हवाई अड्डा उतरने के बाद सांसद प्रदीप कुमार सिंह सड़क मार्ग से जिले की सीमा नरपतगंज पहुंचे। जहां पहले से खड़े भाजपा और जदयू कार्यकर्ता के साथ उनके सार्थकों ने उनका स्वागत फूलमालाओं से किया और उनके पक्ष में जमकर नारेबाजी की। सांसद प्रदीप कुमार सिंह के साथ राष्ट्रीय परशुराम परिषद के राष्ट्रीय संयोजक पंडित अजय कुमार झा भी दिल्ली से उनके साथ पहुंचे थे।जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भी अभिवादन किया।

मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि वे अररिया की देवतुल्य जनता के ऋणी हैं,जिन्होंने तीसरी बार उनपर भरोसा जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने के लिए भाजपा को जीत दिलाने का काम किया।उन्होंने कहा कि जिले में विकास के मार्ग को और अधिक मजबूत बनाया जायेगा और जो भी मूलभूत समस्या जिले की होगी,उनका समुचित समाधान करने की दिशा में सकारात्मक पहल किया जायेगा।

मौके पर भाजपा नेता विजय यादव,नागेश्वर यादव,शीतांशु शेखर पिंटू,सोनू झा,रामानंद यादव,उद्यानन्द मंडल,नीरज कुमार,प्रमोद यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story