सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने केंद्रीय बजट को सराहा, प्रधानमंत्री- वित्तमंत्री का आभार जताया

WhatsApp Channel Join Now
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने केंद्रीय बजट को सराहा, प्रधानमंत्री- वित्तमंत्री का आभार जताया


फारबिसगंज/ अररिया , 23 जुलाई (हि.स.)। अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट सर्वसमावेशी, विकासोन्मुख, सर्वस्पर्शी, भारतवासियों की आशा, आकांक्षा और अमृत काल के संकल्पों को पूरा करने वाला सिद्ध होगा। आम बजट आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है। इसमें अंत्योदय की पावन भावना व विकास की असीम संभावना है।

उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके के लिए बजट में प्रविधान किया गया है। बजट में अन्नदाता किसानों की समृद्धि, कृषि व सहायक सेक्टरों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये और महिला सशक्तिकरण के लिए तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का प्रविधान किया गया है। इससे सर्वाधिक लाभांवित देश के दूसरे सबसे बड़े राज्य बिहार की आधी आबादी होने वाली है सांसद ने इस बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का अभिनंदन किया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story