बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों संग सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने की समीक्षा बैठक

WhatsApp Channel Join Now
बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों संग सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने की समीक्षा बैठक


फारबिसगंज/अररिया, 9 जुलाई (हि.स.)। जिला अतिथि गृह में अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने जिला बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक में संसद ने जिले की जनता को बाढ़ से बचाने हेतु विभागीय अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा- निर्देश दिया। सांसद ने अधिकारियों को बकरा नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण हो रहे कटाव से लोगों को तत्काल सुरक्षित करने एवं सभी चिन्हित जगहों पर नजर रखने का निर्देश दिया। सांसद ने अधिकारियों को कहा कि वो लगातार नदियों के बढ़ते जलस्तर की रिपोर्ट बनाएं एवं समय रहते जिलेवासियों को बाढ़ से सुरक्षित करें।

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story