वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने सांसद उतरे सड़क पर,की खरीददारी

WhatsApp Channel Join Now
वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने सांसद उतरे सड़क पर,की खरीददारी


अररिया, 09 नवम्बर (हि.स.)।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में स्थानीय कारीगरों के हुनर को बाजार देने को लेकर वोकल फॉर लोकल का आह्वान करते रहते हैं।

प्रधानमंत्री के इसी आह्वान को लेकर अररिया सांसद गुरुवार को सड़क पर उतरे।अररिया के चांदनी चौक सहित बाजार के अलग अलग हिस्सों में जाकर स्थानीय हुनरमंद कारीगरों द्वारा दैनिक उपयोग में आने वाले सामानों को देखा और लोगों से स्थानीय कारीगरों की ओर से निर्मित समानों की खरीददारी की अपील की।

सांसद ने दुकानदारों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी देते हुए इसका लाभ लेकर अपने कारोबार को बढ़ाने को लेकर प्रोत्साहित किया।उन्होंने बाजार से बांस से बने सूप,टोकरी, बढ़ई द्वारा बनाए गए पसनी सहित अन्य समानों की खरीददारी भी की।

मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने जिलावासियों से वोकल फॉर लोकल बनने की अपील की।उन्होंने विदेशी समानों के बहिष्कार और स्वदेशी अपनाते हुए अपने समाज के लोगों और कारीगरों के द्वारा बनाए जाने वाले सामानों की खरीददारी की अपील की।

उन्होंने कहा कि अगर हमें आत्मनिर्भर बनना है और भारत को आत्मनिर्भर देश बनाना है तो समाज के सभी लोगों को मिलकर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम करना होगा।उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को छोटे छोटे हुनरमंद कारीगरों के कारोबार को बढ़ावा देने के लिए अमरत्व प्रदान करने वाला करार दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story