युवा शक्ति के लिए प्रेरणादायी रहा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम:प्रदीप कुमार सिंह
अररिया 01नवंबर(हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर मंगलवार को मेरी माटी मेरा देश अभियान का समापन किया। इस अभियान के तहत भारत के गांवों की मिट्टी से अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा, जो देश के सभी वीर शहीदों को समर्पित होगा।अभियान के तहत अररिया के कई गांवों और वीरों के आंगन से 15 कलश मिट्टी संग्रहित की गई, जिसे भाजयुमो अध्यक्ष आकाश राज के नेतृत्व में पटना से दिल्ली भेजा गया।अररिया सांसद प्रदीप सिंह ने इस बात की जानकारी बुधवार को दी।
उन्होंने अभियान को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि, मेरी माटी मेरा देश अभियान के शहीग वीर- वीरांगनाओं को सम्मान देने के साथ देश की जनता में देशभक्ति एंव कर्तव्य भावना को जागृत करेगा और इस अभियान के तहत संग्रहित की गई मिट्टी से निर्मित होने वाली अमृत वाटिका युवा शक्ति के लिए भी प्रेरणादायी होगा। मोके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से पंच प्रण लेकर भव्य भारत बनाने का भी आह्वान किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।