सदियों की आकांक्षा हुई पूरी,मोदी ने संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाया : सांसद
अररिया, 22 जनवरी (हि.स.)। अररिया के मदनपुर धोकरिया स्थित सार्वजनिक काली मंदिर में सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखा।
मौके पर सांसद ने वहां बनने वाले नव काली मंदिर का भूमि पूजन भी किया। राम मंदिर निर्माण से जिले में व्याप्त हर्षोल्लास के बीच सांसद ने रामभक्तों के साथ भोजपुर पंचायत के राय टोला स्थित मंदिर, बीड़ी चौक स्थित बजरंगबली मंदिर, गम्हरिया स्थित मंदिर एवं कुर्साकांटा स्थित बाबा सुन्दरनाथ मंदिर जाकर पूजा अर्चना किया एवम रामभक्तों का उत्साहवर्धन किया।
मौके पर सांसद ने बातचीत करते हुए कहा कि 5 सदी की प्रतीक्षा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बना यह राम का भव्य धाम संपूर्ण विश्व के लिए कल्याणकारी होगा । यह दिन करोड़ों रामभक्तों के लिये कभी ना भूलने वाला दिन है। आज जब हमारे रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं, तब असंख्य रामभक्तों की तरह मैं भी भावविभोर हूँ। इस भावना को शब्दों में समेट पाना संभव नहीं है।इस पल की प्रतीक्षा में न जाने हमारी कितनी पीढ़ियाँ खप गईं, लेकिन कोई भी डर और आतंक रामजन्मभूमि पर फिर से मंदिर बनाने के संकल्प और विश्वास को डिगा नहीं पाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह संकल्प सिद्ध हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।