ट्रेनों की सौगात पर सांसद ने पीएम के प्रति जताया आभार

ट्रेनों की सौगात पर सांसद ने पीएम के प्रति जताया आभार
WhatsApp Channel Join Now
ट्रेनों की सौगात पर सांसद ने पीएम के प्रति जताया आभार




अररिया 01 मार्च(हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी कल शनिवार को बेगूसराय जिले में आयोजित कार्यक्रम में विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर बिहारवासियों को 6 ट्रेनों की सौगात देने जा रहें है, जिसमें अररिया जिला को 3 नई ट्रेनों की सौगात मिलेगी।अररिया को मिलने वाली इस सौगात की पहली ट्रेन जोगबनी से सहरसा तक जायेगी। दूसरी ट्रेन जोगबनी से दानापुर एवं तीसरी ट्रेन जोगबनी से सिल्लीगुड़ी के लिए चलेगी।अररिया को मिले इस सौगात पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के प्रति अपना आभार व्यक्त किया हैं।

सांसद ने कहा कि अररिया को प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा दिए जा रहे सौगात से अररिया के लोग बड़ी सुगमता से बहुत ही कम समय मे प्रदेश की राजधानी पटना, सहरसा व सिलीगुड़ी पहुंच सकते हैं। सांसद ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी हमारा जिला अररिया बेहतर रेल की सुविधा से अबतक वंचित था और प्रधानमंत्री मोदी जी ने अररिया कि परेशानी को समझा और तीन ट्रेनों की शुरुवात करने जा रहें है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story