स्कूलों के आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए सांसद ने डीईओ को लिखा पत्र

स्कूलों के आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए सांसद ने डीईओ को लिखा पत्र
WhatsApp Channel Join Now
स्कूलों के आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए सांसद ने डीईओ को लिखा पत्र


अररिया 02दिसंबर(हि.स.)। अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने जिले के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षा और शैक्षणिक स्तर में सुधार के साथ ही आधारभूत संरचना को मजबूत करने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है।सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने पलासी के बरदबट्टा के कालिका भवन संस्कृत प्राथमिक सह मध्य विद्यालय में कमरे का अभाव,कुर्साकांटा सौरगांव के वार्ड सात स्थित कोतहपुर श्री राम संस्कृत सह मध्य विद्यालय विद्यालय में विद्यालय भवन निर्माण कार्य,फारबिसगंज के आदर्श मध्य विद्यालय ढोलबज्जा सह उच्च माध्यमिक विद्यालय किरकिचिया में चाह एवं मुख्य प्रवेश द्वार निर्माण,मध्य विद्यालय खवासपुर में चाहरदिवारी निर्माण कार्य,प्राथमिक विद्यालय रहिका टोला

कोचगामा वार्ड संख्या पांच में चार कमरा भवन निर्माण,जोकीहाट के गैरकी मसूरिया वार्ड संख्या दस में उत्क्रमित मध्य विद्यालय गैरकी छत पर चबूतरा निर्माण कार्य,रानीगंज महरौली वार्ड संख्या दो स्थित प्राथमिक विद्यालय सुकटी ऋषिदेव टोला में भवन निर्माण कार्य,जोकीहाट के करहरा प्राथमिक विद्यालय ईदगाह टोला में नए भवन निर्माण कार्य,नरपतगंज के पिठौरा राजपूत टोला स्थित बैद्यनाथ सिंह प्राथमिक विद्यालय में भवन निर्माण कार्य,उत्क्रमित मध्य विद्यालय ताराबाड़ी में नया भवन निर्माण कार्य,रानीगंज के सच्चिदानंद विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज के प्रांगन में भवन एवं चाहरदिवारी कार्य,पलासी के उरलाहा प्लस टू राजकीयकृत के मुख्य द्वार,पुस्तकालय कमरा और शौचालय निर्माण कार्य एवं फारबिसगंज के प्लस टू राजकीयकृत ली अकादमी में साइकिल शेड निर्माण कार्य करने को आवश्यकता जताया।

उन्होंने कहा कि जिले शिक्षा में सुधार और शैक्षणिक माहौल के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर का होना जरूरी है।जिसके अभाव में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को काफी परेशानी होती है और उसमे सुधार के लिए डीईओ को पत्र लिखा गया है।उन्होंने स्कूलों की स्थिति के सुधार के लिए अपनी ओर से हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story