सांसद को उपराष्ट्रपति, केंद्रीय गृह मंत्री,लोकसभा अध्यक्ष सहित कई नेताओं ने दी बधाई

सांसद को उपराष्ट्रपति, केंद्रीय गृह मंत्री,लोकसभा अध्यक्ष सहित कई नेताओं ने दी बधाई
WhatsApp Channel Join Now
सांसद को उपराष्ट्रपति, केंद्रीय गृह मंत्री,लोकसभा अध्यक्ष सहित कई नेताओं ने दी बधाई


सांसद को उपराष्ट्रपति, केंद्रीय गृह मंत्री,लोकसभा अध्यक्ष सहित कई नेताओं ने दी बधाई






अररिया 29दिसंबर(हि.स.)। अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने शुक्रवार को 60वें जन्मदिन पर केक काटा।भाजपा कार्यकर्ताओं व जिलेवासियों ने हर्षोल्लास के साथ सांसद का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा की अगुवाई में नगर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जिला भाजपा कार्यालय में जन्मदिन का केक काटकर उन्हें सम्मानित किया गया। जिसके बाद जिले भर के कार्यकर्ताओं ने अलग -अलग मंडलों व गांवों में उनकी तस्वीर लगाकर केक काटकर मिठाई भी बंटवाई।

सांसद ने अपने जन्मदिन पर मिले असीम स्नेह पाकर भावुक होते हुए कहा कि जन्मदिन के मौके अररिया के लोगों व कार्यकर्ताओं का जो प्यार और आशीर्वाद मिला वो मुझे निरंतर सेवा करने हेतु सदैव प्रेरित करता रहेगा। सांसद ने कहा कि सुबह से आवास पर सैकड़ों लोगों ने आकर बधाई व शुभकामनाएं दी। वहीं इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फोन कर जन्मदिन की बधाई दी, भारत के उपराष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष समेत कई केंद्रीय मंत्री व लोकसभा व राज्यसभा के सांसदों का शुभकामना पत्र प्राप्त हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story