सांसद की मां की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन
अररिया 10दिसंबर(हि.स.)। अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह के ओमनगर स्थित आवास पर उनकी माता श्यामा देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे श्रद्धांजलि अर्पित करने भाजपा नेता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और समर्थक पहुंचकर तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।
इससे पहले सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने 12 पंडितों के साथ पिंडदान कर ईश्वर से उनके आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया। इस मौके पर भाजपा लोकसभा संयोजक समरनाथ सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष सुराणा,जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा,कांग्रेस नेता संजय मिश्रा,फतेहपुर के मुखिया कन्हैया झा,अनिल झा,सौरगॉव मुखिया चंद्रानंद मंडल सहित जिला,नगर भाजपा एवं भाजयुमो के कार्यकर्ता शामिल होकर श्रद्धांजलि दी।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।