बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री से मिले अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह

WhatsApp Channel Join Now
बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री से मिले अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह


बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री से मिले अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह


फारबिसगंज/अररिया, 19 जुलाई (हि.स.)।अररिया से सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने जिले में भूमि विवाद से जुड़ी समस्याओं के अतिशीघ्र निदान हेतु बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री से मुलाकात की।पटना स्थित राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्रालय में हुई इस औपचारिक मुलाकात में सांसद ने मंत्री ने जिले में भूमि विवाद से बढ़ते अपराध पर जल्द से जल्द अंकुश लगाने की मांग की।

सांसद ने इसे लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मेरे अररिया प्रवास के दौरान भूमि विवाद की समस्या लेकर हर प्रखंड से रोजाना सैकड़ों लोग हमसे मिलते है, विभागीय कर्मचारी लोगों की समस्याओं का कोई हल नहीं निकाल पाते हैं , जो निंदनीय और चिंतनीय है, यही विवाद अंततः अपराध में बदल जाता है जो समाज को कलंकित करता है, अतः सरकार भूमि सुधार प्रक्रिया में तेजी लाकर इस तरह के विवाद को खत्म करें, मुलाकात के दौरान सांसद ने जिले के राजस्व में बढ़ोतरी को लेकर भी अपनी बात रखी

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story