सांसद ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
अररिया, 18 अगस्त(हि.स.)।
अररिया के ग्रामीण इलाकों की समस्याओं से रूबरू और उसके निजात को लेकर रविवार को सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने जिला अतिथि गृह में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
मुखिया संघ के अध्यक्ष शाद अहमद बब्लू द्वारा आयोजित बैठक में शामिल होकर सांसद ने पंचायत स्तरीय विकास कार्यों की जानकारी ली। बैठक के प्रारंभ में मुखिया सदस्यों द्वारा सांसद का फूल-माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
बैठक में सांसद ने मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों से उनके पंचायत में किये जा रहे विकास कार्यों के बारे में जाना एवं ग्रामीण स्तर पर जन- जन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का दिशा निर्देश दिया। सांसद ने कहा कि एनडीए सरकार बिहार के हर वर्ग लोगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में अनेकों कार्य किए जा रहे हैं।इसीलिए आप सभी गांव गांव जाकर जनता की समस्याओं का निदान करें। अपने अपने इलाके में जहां भी पुल-पुलिया की जरूरत हो हमें सूची बनाकर कर दें, ताकि वहां पुल- पुलिया का निर्माण किया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।