सांसद के ट्रेन परिचालन का मुद्दा लोकसभा में उठाये जाने के बाद सियासत हुई तेज

सांसद के ट्रेन परिचालन का मुद्दा लोकसभा में उठाये जाने के बाद सियासत हुई तेज
WhatsApp Channel Join Now
सांसद के ट्रेन परिचालन का मुद्दा लोकसभा में उठाये जाने के बाद सियासत हुई तेज


अररिया,14 दिसम्बर (हि.स.)। फारबिसगंज सहरसा-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेन परिचालन की मांग अररिया सांसद प्रदीप सिंह की ओर से संसद में उठाए जाने के बाद सियासत तेज हो गई है।

राजद व्यवासायी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव ई आयुष अग्रवाल ने कहा कि पिछले 14 -15 वर्षों से इस रेलखंड पर अमान परिवर्तन कार्य चल रहे हैं। केंद्र में भाजपा की सरकार है और अररिया सांसद प्रदीप सिंह अपने ही सरकार से ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं, जो काफी दुखद है। जबकि मुख्य रेल सुरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के ग्यारह महीने बीत गए और अनापत्ति प्रमाण पत्र भी मिल गया। बावजूद इसके ट्रेन परिचालन शुरू नहीं हो पाना,केंद्र सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का अब तक का उदासीन रवैया कारण रहा।

उन्होंने कहा सीमांचल का इलाका रेलवे के विकास से कोसों दूर है। पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में इस इलाके से लंबी दूरी की दो ट्रेन चलाने की घोषणा हुई थी। उसके बाद आज तक एक भी गाड़ियां भाजपा सरकार में इस इलाके को नहीं मिली है। उन्होंने कहा पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद के कार्यकाल में जोगबनी से दिल्ली और जोगबनी से कोलकाता के लिए ट्रेन की घोषणा हुई जिसका परिचालन अभी भी हो रहा हैं।उसके बाद एक भी लंबी दूरी की ट्रेन इस इलाके से भाजपा सरकार में नहीं चली।

उन्होंने कहा जिस प्रकार से अमान परिवर्तन कार्य पूर्ण होने के बाद भी अररिया सांसद प्रदीप सिंह को संसद में ट्रेन परिचालन की मांग करनी पड़ रही है यह काफी दुखद हैं।उन्होंने कहा केन्द्र सरकार को चाहिए सीमांचल मिथिलांचल को जोड़ने वाली इस रेलखंड पर ट्रेन परिचालन जल्द से जल्द शुरू करें। सीमांचल का इलाका रेलवे के विकास से कोसों दूर है। भारत नेपाल सीमा को देश के अन्य इलाकों को जोड़ने के लिए केंद्र सरकार को कार्य करनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story