समाचार के माध्यम से ब्लैकमेलिंग कर रंगदारी मांगते यू ट्यूबर गिरफ्तार,एक भागने में सफल

समाचार के माध्यम से ब्लैकमेलिंग कर रंगदारी मांगते यू ट्यूबर गिरफ्तार,एक भागने में सफल
WhatsApp Channel Join Now
समाचार के माध्यम से ब्लैकमेलिंग कर रंगदारी मांगते यू ट्यूबर गिरफ्तार,एक भागने में सफल


अररिया 02दिसंबर(हि.स.)। अररिया नगर थाना पुलिस ने सैयद जिशान अली नामक यू ट्यूबर पत्रकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस ने यह कार्रवाई हॉस्पिटल रोड में कोसी पुल के निकट संचालित जेड ए होप इमर्जेंसी हॉस्पिटल में की।

यू ट्यूबर पत्रकार सैयद जिशान अली पर अपने एक अन्य सहयोगी नदीम अख़्तर के साथ मिलकर अस्पताल को फर्जी बताते हुए समाचार चलाकर फर्जी नर्सिंग होम करार दिया था।उस खबर के एवज में हॉस्पिटल में जाकर फिर प्रबंधक से मिलकर 25 हजार रूपये प्रति माह रंगदारी देने की मांग कर रहा था।जिसके बाद खबर को हटा देने के लिए ब्लैक मेलिंग कर रहा था।इसी दौरान अस्पताल के प्रबंधक गैयारी वार्ड संख्या 14 के रहने वाले 25 वर्षीय मो.आजाद पिता - मो.कासिम ने नगर थाना पुलिस को सूचना देकर यू ट्यूबर पत्रकार सैयद जिशान अली को गिरफ्तार करवा दिया।जबकि मौके से नदीम अख़्तर पुलिस चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा।

मामले को लेकर जेड ए होप इमर्जेंसी हॉस्पिटल के अस्पताल प्रबंधक मो.आजाद ने नगर थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत दर्ज कराया है।जिसमे उन्होंने भ्रामक खबर के माध्यम से अस्पताल की छवि खराब करने की कोशिश, समाचार हटाने के एवज में ब्लैक मैलिंग करने,रंगदारी स्वरूप प्रति माह 25 हजार रुपए देने का आरोप लगाया गया है।जबकि अस्पताल प्रबंधक का कहना है कि उनका अस्पताल क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट (रजिस्ट्रेशन एंड रेगुलेशन) एक्ट के तहत पंजीकृत और संचालित है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story