तस्लीमुद्दीन के नक्शे कदम पर चल रहा है उनका बेटा शाहनवाज : तेजस्वी प्रसाद
अररिया, 05 मई(हि.स.)। अररिया में तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को हैं। मतदान के लिए प्रचार के अंतिम दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद ने रविवार को जोकीहाट के उदाहाट और भरगामा के महथावा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद के साथ वीआईपी के मुकेश कुमार सहनी और कांग्रेस विधायक दल के नेता डा.शकील अहमद खान ने भी चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम के लिए आमजनों से वोट की अपील की।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रहे।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इतना झूठ बोलते हैं कि गोबर को भी हलवा बना देते हैं।उन्होंने कहा कि अपने संबोधन में भाई बहन कहने वाले भाइयों और बहनों के लिए क्या किया,कोई ख्याल नहीं रखा।उन्होंने कहा कि बिहार देश की दशा और दिशा लिखने का शुरू से किया है और इस बार भी बिहार देश की दशा और दिशा लिखेगी।
उन्होंने इस बार इंडी गठबंधन के सरकार बनने का दावा किया।उन्होंने कहा कि 17 माह के अल्पावधि में उन्होंने साढ़े बारह लाख युवाओं के भविष्य संवारने का काम किया।उन्होंने सरकार बनने पर सबसे पहले अग्निवीर योजना समाप्त कर पुराने तरीके से बहाली करने की बात कही।उन्होंने राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम की बड़ाई करते हुए कहा कि अभिभावक मरहूम तस्लीमुद्दीन सीमांचल के गांधी के पुत्र हैं शाहनवाज आलम और उनके नक्शे कदम पर चल रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।