सड़क हादसे में मदरसा के मौलाना सहित एक छात्र की मौत,चार घायल

सड़क हादसे में मदरसा के मौलाना सहित एक छात्र की मौत,चार घायल
WhatsApp Channel Join Now
सड़क हादसे में मदरसा के मौलाना सहित एक छात्र की मौत,चार घायल


सड़क हादसे में मदरसा के मौलाना सहित एक छात्र की मौत,चार घायल


अररिया 28 मई (हि.स.)। जिले में नरपतगंज थाना क्षेत्र के नरपतगंज-फारबिसगंज मुख्य फोरलेन सड़क मार्ग में थलहा के समीप ट्रक और ट्रैक्टर के बीच में ई रिक्शा के फंस जाने के कारण ई-रिक्शा पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि हादसे में ई-रिक्शा चालक समय चार अन्य लोग घायल हो गए।

सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद चारों को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे में ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतकों में एक मदरसा का मौलाना है, जबकि दूसरा मदरसे के 12 साल का एक छात्र है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने खैरा नहर के पास शव को सड़क पर रख कर जाम कर दिया है। जिसके कारण फोरलेन सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

प्रदर्शन कर रहे लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं। सूचना के बाद नरपतगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद, अंचलाधिकारी रविंद्र कुमार, थाना अध्यक्ष कुमार विकास पुलिस वालों के साथ मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला ।वहीं घायलों को नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भिजवाया ।

नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद चारों की नाजुक हालत को देखते हुए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।मृतक की पहचान सहरसा जिले के भेलाई निवासी गढ़िया स्थित दारुल उलूम आबू ताल्हा मदरसा के मौलाना मोहम्मद सलमान पिता- मोहम्मद जमीरउद्दीन और 12 वर्षीय मदरसे के छात्र भरगामा निवासी मोहम्मद इकबाल पिता- मोहम्मद मुख्तार के रूप में की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,गढ़िया स्थित दारुल उलूम आबू ताल्हा मदरसा के मौलाना अपने चार छात्रों के साथ ई-रिक्शा से रामघाट कुरान खानी में जा रहे थे। इसी बीच थलहा नहर के समीप रामघाट से मकई लदा ट्रैक्टर एनएच पर चढ़ाई कर रहा था और इसी दौरान ट्रैक्टर और ट्रक के बीच ई-रिक्शा फस गया। दोनों तरफ से टक्कर होने के कारण ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उस पर सवार दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए. घटना के विरोध में स्थानीय लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसे अधिकारी समझाने बुझाने में जुटे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story