कोर्ट तारीख के लिए घर से निकले बाइक सवार को ट्रक ने कुचला,एक की मौत

कोर्ट तारीख के लिए घर से निकले बाइक सवार को ट्रक ने कुचला,एक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
कोर्ट तारीख के लिए घर से निकले बाइक सवार को ट्रक ने कुचला,एक की मौत




अररिया, 21दिसंबर(हि.स.)। अररिया गोढ़ी चौक के समीप एक तेज अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी।जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।जबकि दूसरा बुरी तरह जख्मी हो गया।जिसे स्थानीय लोगों के मदद से अररिया सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।सूचना के बाद नगर थाना पुलिस भी मौके पर तुरंत पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और घायल को अस्पताल भिजवाया।

मृतक रानीगंज प्रखंड के विस्टोरिया पंचायत के डुमरिया गांव के वार्ड चार निवासी स्व.झाबुल के 32 वर्षीय पुत्र शमीम है।गंभीर रूप से घायल मृतक के 70 साल के चाचा नूर मोहम्मद है। दोनों घर से अररिया कोर्ट में केस की तारीख करने के लिए घर से बाइक से निकला था।घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।जिसके कारण थोड़ी देर के लिए आवागमन भी बाधित हो गया।जिसे नगर थाना पुलिस द्वारा जाम छुड़ाकर सड़क पर आवागमन को चालू कराया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story