बहन ने भाई के दीर्घायु को लेकर कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र

WhatsApp Channel Join Now
बहन ने भाई के दीर्घायु को लेकर कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र


अररिया, 19 अगस्त(हि.स.)।

भाई बहन के बीच अटूट स्नेह का प्रतीक रक्षा बंधन सोमवार को धूमधाम से मनाया गया।

रक्षा बंधन को लेकर भाई बहन के बीच सुबह से ही काफी उत्साह देखा गया।हालांकि मुहूर्त के अनुसार दोपहर डेढ़ बजे के बाद रक्षा सूत्र बांधने और बंधवाने का रस्म अदा किया गया।

स्नान ध्यान कर नए परिधानों को धारण कर बहनों ने पहले भाईयों की आरती उतारी और फिर चंदन का टीका लगाकर कलाईयों पर रंग बिरंगे रक्षा सूत्र बांधा।बहनों ने रक्षा सूत्र बांधते हुए भाईयों के लंबे आयु की कामना की,वहीं भाईयों ने भी बहनों को उपहार देते हुए सदा रक्षा करने का वचन दिया।

पूजा पाठ के उपरांत रक्षा सूत्र बांधने की रस्म अदायगी की गई।रक्षा बंधन को लेकर छोटे छोटे भाई बहन के बीच काफी उत्साह देखा गया और इसको लेकर बाजार में भी चहल पहल देखी गई।मौके पर मंदिरों में भी पूजा अर्चना की गई जिसके बाद मंदिर के महंत के द्वारा भी भक्तों को रक्षा सूत्र बांधकर आशीर्वाद दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story