जिले में अक्टूबर माह में अब तक डेंगू के 55 मामले सामने,विभाग ने किया अलर्ट पर रहने का दावा
अररिया, 26 अक्टूबर(हि.स.)।जिले में डेंगू का प्रसार जारी है। डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं लोग तेजी से इस बीमारी से ऊबर भी रहे हैं। अब तक जिले में डेंगू के 78 मरीज मिले हैं। अररिया व फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत अब तक डेंगू से तीन लोगों के मौत की सूचना है। फिलहाल जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 01 है। जिले में डेंगू के प्रसार का खतरा अभी बरकरार है। बीते अगस्त माह में जिले में जहां डेंगू के महज 03 ममाले सामने आये वहीं सितंबर महीने में कुल 33 डेंगू मरीज मिले। अक्टूबर महीने में अब तक डेंगू के कुल 55 मामले सामने आ चुके हैं।
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों तक डेंगू संक्रमण का खतरा बरकरार रहने वाला है। लिहाजा लोगों को अधिक सतर्क व सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि थोड़ी सी सावधानी व सतर्क रह कर डेंगू के खतरों से बचाव संभव है। डीवीबीडीसीओ ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में डेंगू मरीजों का इलाज जारी है। संक्रमण के प्रसार को प्रभावी तौर पर नियंत्रित करने के उद्देश्य से प्रभावित इलाकों में प्राथमिकता के आधार पर फॉगिंग करायी जा रही है।
जिले में डेंगू की जांच व उपचार को लेकर सभी जरूरी इंतजाम उपलब्ध हैं। डीवीबीडीसीओ डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि डेंगू नियंत्रण को लेकर विभाग पूरी तरह सक्रिय है। डेंगू संबंधी मामलों की नियमित समीक्षा की जा रही है। डेंगू संबंधी जांच के लिये जरूरी किट व फॉगिंग के लिए टेमीफोस दवा सभी पीएचसी के पास पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। डेंगू मरीज की पुष्टि होने के तत्काल बाद मरीज के घर के 500 मीटर के दायरे में दवा का छिड़काव किया जा रहा है।
जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ कर 78 हो गयी है। इसमें अधिकांश स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 01 है। अब तक फारबिसगंज प्रखंड में डेंगू के सबसे अधिक मामले सामने आये हैं। फारबिसगंज में अब तक 36 डेंगू के मरीज मिले हैं। वहीं अररिया प्रखंड में 24 मरीज मिले हैं। अब तक नरपतगंज में 08, कुर्साकांटा में 03, जोकीहाट में 01 मामले मिले हैं। वहीं 01 मरीज खगडिया, 02 मरीज कटिहार व 01 मरीज व 02 मरीज सुपौल जिले से संबंद्ध है।
सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि डेंगू संबंधी मामलों की विभागीय स्तर से नियमित समीक्षा की जा रही है। जिले में डेंगू मरीजों की जांच व इलाज के लिये सभी जरूरी इंतजाम उपलब्ध हैं। इसके लिये सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज सहित अन्य सभी पीएचसी में डेंगू मरीजों के लिये विशेष वार्ड संचालित है। जहां विशेषज्ञ चिकित्सक व कर्मी प्रतिनियुक्त किये गये हैं। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव को लेकर फिलहाल अधिक सतर्क व सावधान रहने की जरूरत है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।