स्मैक,गांजा और नगद 6.40 लाख रूपये के साथ नशे के तीन सौदागर गिरफ्तार

स्मैक,गांजा और नगद 6.40 लाख रूपये के साथ नशे के तीन सौदागर गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
स्मैक,गांजा और नगद 6.40 लाख रूपये के साथ नशे के तीन सौदागर गिरफ्तार


अररिया 06दिसंबर(हि.स.)।

अररिया नगर थाना पुलिस और डीआईयू की टीम ने इस्तमा टोला रहिका बस्ती में नशे के तीन सौदागरों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया।गिरफ्तार सौदागरों के पास से पुलिस ने सौ ग्राम के करीब स्मैक,तीन किलो गांजा,नगद 6 लाख 40 हजार रूपये,दो मोबाइल और एक बंडल सिल्वर पेपर बरामद किया गया।गिरफ्तार नशे के तीन सौदागरों में दो अररिया नगर थाना क्षेत्र और एक ताराबाड़ी थाना क्षेत्र का रहने वाला है।पुलिस और डीआईयू की टीम ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर को।अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी।

अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नगर थानाध्यक्ष एवं डीआईयू प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि इस्तमा टोला अररिया स्थित रहिका बस्ती में अवैध सामग्री का खरीद-बिकी होने वाला है। जिसमें अपराधी किस्म के लोग शामिल होंगे। सूचना पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मो. जसीम एवं मो.नसीम के घर पर छापेमारी किया गया जिसमें तीन व्यक्ति को खदेड़कर पकड़ा गया। जिसका तलाशी लेने पर मो. जसीम के पास से 99 ग्राम स्मैक एवं इनके घर के बैठकी के पास के चौंकी पर से 3 किलो गांजा एवं 6 लाख 40 हजार 500 रूपया बरामद किया गया। पकड़ाये ताराबाडी थाना क्षेत्र के रविकान्त पासवान के पास से भी 3 पुड़िया स्मैक बरामद हुआ।एसपी ने बताया कि स्वीकारोक्ति बयान में नाम आये अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध पुलिस छापेमारी कर रही है।मामले में अररिया नगर थाना कांड संख्या-1162/2023 धारा-21 (बी)/8/20(बी)(ii) (बी),एनडीपीएस एक्ट अंतर्गत दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपितों में मो. जसीम पिता-मो० कासिम इस्तमा टोला रहिका बस्ती वार्ड नंबर-04 का रहने वाला है।जबकि दूसरा हबीबुर्रहमान पिता-अब्दुल कासिम लहना चतरा टोला वार्ड-13 का रहने वाला है।वहीं रविकान्त पासवान पिता शशिकान्त पासवान घुरघुरा साहसमल ताराबाड़ी थाना क्षेत्र का रहने वाला है।छापेमारी टीम में नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु, डीआईयू शाखा प्रभारी कौशल कुमार, एसआई निरंजन कुमार,अंकुर कुमार,प्रियंका कुमारी, सिमरन समेत पुलिस बल मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story