झुलसा देने वाली गर्मी ने लोगों का जीना किया मुहाल,कोल्ड ड्रिंक और जूस की बढ़ी मांग

झुलसा देने वाली गर्मी ने लोगों का जीना किया मुहाल,कोल्ड ड्रिंक और जूस की बढ़ी मांग
WhatsApp Channel Join Now
झुलसा देने वाली गर्मी ने लोगों का जीना किया मुहाल,कोल्ड ड्रिंक और जूस की बढ़ी मांग




अररिया,29 अप्रैल (हि.स.)।

हिमालय को तलहटी में बसा अररिया जिला में झुलसा देने वाली गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।लगातार बढ़ते पारा के कारण आमजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से ही निकल रही तेज धूप दोपहर और उसके बाद में आग बरसा रही है।जिसके कारण आमजनों के जनजीवन पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

दोपहर में लू चलने के कारण घर से बाहर निकलने वाले लोगों की संख्या में काफी कमी आ गई है।सड़क पर सन्नाटा पसरा रहता है।इक्के दुक्के हो लोग सड़क पर दिखाई देते हैं।गर्मी से बचाव के लिए लोग कोल्ड ड्रिंक और जूस का सहारा ले रहे हैं।सबसे अधिक मांग फलों के जूस के साथ गन्ने के जूस और लस्सी और छांछ की मांग है।

सबसे ज्यादा स्कूल जाने वाले छोटे छोटे बच्चों पर पड़ रहा है।बड़ी संख्या में गर्मी और लू के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं।सरकारी अस्पतालों के ओपीडी में लू और गर्मी से होने वाले बीमारियों की संख्या बढ़ती जा रही है।लोगों में डिहाइड्रेशन की समस्या सबसे ज्यादा हो रही है।अररिया जिला में अधिकतम तापमान 42 डिग्री रह रही है।जबकि न्यूनतम तापमान 30 से 31 डिग्री तक रह रही है।गर्मी को लेकर मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अभी चार दिन किसी तरह का निजात नहीं मिलने वाला है।चार दिनों तक तापमान अधिकतम 41 से 42 डिग्री तक रहेगी।लेकिन उसके बाद अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story