कार्यों को पोर्टल पर अपलोड करने के लिए अररिया केवीके को मिला प्रथम पुरस्कार

कार्यों को पोर्टल पर अपलोड करने के लिए अररिया केवीके को मिला प्रथम पुरस्कार
WhatsApp Channel Join Now
कार्यों को पोर्टल पर अपलोड करने के लिए अररिया केवीके को मिला प्रथम पुरस्कार














अररिया, 22 जून (हि.स.)।

अररिया कृषि विज्ञान केंद्र को बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर एवं अटारी पटना द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र अररिया में किए गए कार्यों को पोर्टल पर अपलोड करने के लिए पूरे बिहार में प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया।

यह पुरस्कार 21 जून 2024 शुक्रवार को बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर में आयोजित 26वां एक्सटेंशन काउंसिल मीटिंग में अटारी पटना के निदेशक एवं बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति द्वारा संयुक्त रूप से कृषि विज्ञान केंद्र अररिया के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ विनोद कुमार को दिया गया। यह पुरस्कार कृषि विज्ञान केंद्र अररिया द्वारा बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर अंतर्गत सभी कृषि विज्ञान केंद्र से अधिक किसान कल्याणकारी योजना को करने के उपरांत उसे पोर्टल पर अपलोड करने के लिए दिया गया।

पुरस्कार ग्रहण करने के बाद कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ विनोद कुमार ने अपने सभी सहयोगी एवं जिले के किसानों को धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह के पुरस्कार प्राप्त होने से किसानों के लिए और अधिक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story