सरहद की सुरक्षा में लगे एसएसबी जवानों के जज्बे को स्कूली बच्चों ने किया सलाम

सरहद की सुरक्षा में लगे एसएसबी जवानों के जज्बे को स्कूली बच्चों ने किया सलाम
WhatsApp Channel Join Now
सरहद की सुरक्षा में लगे एसएसबी जवानों के जज्बे को स्कूली बच्चों ने किया सलाम


सरहद की सुरक्षा में लगे एसएसबी जवानों के जज्बे को स्कूली बच्चों ने किया सलाम






अररिया, 15 मई(हि.स.)। सरहद की सुरक्षा में लगे एसएसबी जवानों से बुधवार को किडजी स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने मुलाकात कर उनसे और उनके कार्यों को लेकर रूबरू हुए।छोटे छोटे बच्चे एसएसबी के अधिकारियों और जवानों के साथ इंटरेक्ट हुए और उनके राष्ट्रभक्ति और देशप्रेम को लेकर जज्बे को सलाम किया।

स्कूल के डायरेक्टर संजय गिरी के नेतृत्व में किडजी के बच्चे एसएसबी 52 वाहिनी के अररिया स्थित मुख्यालय पहुंचे।जहां एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट ने सभी स्कूली बच्चों का स्वागत किया और फूल और चॉकलेट प्रदान कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।नन्हे बच्चों ने एसएसबी के अधिकारी और जवानों से सवाल भी पूछे और जवाब सुनकर कहा कि आपलोगों पर पूरे देश को नाज है।आपके कारण देश और देशवासी सुरक्षित हैं।मौके पर स्कूल की एसएसबी के जवान और अधिकारियों के अलावा शिक्षिका मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story