नूना नदी में आठ साल के बालक की डूबने से मौत,शव की तलाश जारी
अररिया, 27 जून (हि.स.)।
जिले के सिकटी प्रखंड क्षेत्र के दहगामा पंचायत अन्तर्गत बरमसिया गांव में गुरुवार दोपहर आठ वर्षीय बालक की नूना नदी के पूराने धारा में डूबने से मौत हो गई। गोताखोर द्वारा घंटों तक नूना नदी के पूराने धारा में शव को ढूढने का प्रयास किया गया,लेकिन अब तक सफलता हासिल नहीं हुआ।
प्राप्त जानकारी अनुसार,बरमसिया गांव के वार्ड नंबर दस निवासी हीरा लाल मांझी की आठ वर्षीय पुत्र शिवम कुमार गांव के अन्य बच्चों के साथ खेलते खेलते नूना नदी के पूराने धारा पर चला गया। खेलने के क्रम में शिवम कुमार का पैर फिसल गया वह नदी में डूब गया। हालांकि ग्रामीणों द्वारा शव का काफी खोजबीन किया गया,लेकिन शव नहीं मिला तब ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिकटी सीओ मनीष चौधरी को दी ।
सीओ मनीष चौधरी द्वारा शव को खोजने के लिए सिकटी से दो गोताखोर को भेजा गया। दोनों गोताखोर नूना नदी के पूराने धारा में शव का खोजबीन लगभग छह घंटा तक किया,लेकिन शव का कुछ भी पता नहीं चला।शव को खोजने का प्रयास किया जा रहा है। इधर दहगामा के मुखिया प्रतिनिधि बालिस्टर ने बताया कि इस घटना की सूचना जिला प्रशासन को भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि शव नहीं मिलता है तो पीड़ित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।