अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम ध्वज से सजा दुकान

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम ध्वज से सजा दुकान
WhatsApp Channel Join Now
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम ध्वज से सजा दुकान






अररिया,20 जनवरी(हि.स.)। अयोध्या में भगवान श्री राम जन्मभूमि पर रामलाला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरा देश राममय हो चला है।चारों ओर भगवान श्री राम का ध्वज लगना शुरू हो गया है और इसकी बिक्री भी जोरों पर है।रामनवमी के समय राम ध्वज और पताका के समान बाजार सज गया है और ज्यों ज्यों रामलाला के प्राण प्रतिष्ठा की तिथि नजदीक आ रही है।इसकी बिक्री भी जोरों पर हो रही है।

पूजा पाठ सामग्री वाले दुकानों के साथ साथ कपड़े बिक्री करने वाले दुकानदार भी भगवा ध्वज के साथ भगवा गमछा की बिक्री में जुट गए हैं।बाजार में छोटे बड़े सभी तरह के भगवा ध्वज प्रिंट किया हुआ,बिक्री हो रहा है।सबसे अधिक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की तस्वीर और जय श्री राम लिखे ध्वज की है।इन भगवा ध्वज की खरीददारी के लिए अधिकांश युवा वर्ग सामने आ रहे हैं,जिनका स्पष्ट कहना है कि वर्षो संघर्ष के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम अयोध्या में अपने घर में विराजने वाले हैं।ऐसे में दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए मंदिरों के साथ साथ घरों में भगवा ध्वज लगाने के लिए यह खरीददारी की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story