मंडल कारा में कैदियों के कंप्यूटर ट्रेनिंग को लेकर पांच कंप्यूटर अधिष्ठापित

अररिया, 05 जुलाई(हि.स.)।
अररिया मंडल कारा में कैदियों के कंप्यूटर प्रशिक्षण को लेकर पांच कंप्यूटर सिस्टम अधिष्ठापित किया गया है।अधिष्ठापित कंप्यूटर सिस्टम से सभी बंदियों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
शनिवार को मंडल कारा में कंप्यूटर सिस्टम लगाया गया।मंडल कारा में सीमित बंदियों को एनआईओएस के माध्यम से दसवीं एवं इंटरमीडिएट में कुल 53 बंदियों का नामांकन कराया गया है। पूर्व वर्ष 2024 में एनआईओएस द्वारा आयोजित परीक्षा में दसवीं एवं बारहवीं में 12 बंदी परीक्षा में सफल हुए, जिनका सर्टिफिकेट एनआईओएस के माध्यम से प्राप्त हुआ।
जानकारी शनिवार को कारा अधीक्षक सुजीत कुमार झा ने दी।साथ ही उन्होंने बताया कि कारा में स्मार्ट क्लास प्रारंभ किया गया है, जिससे सभी बंदियों को शिक्षित कराया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर