अररिया -गलगलिया नई रेल लाइन में रहमतपुर तक सफलतापूर्वक दौड़ी मालगाड़ी
अररिया, 27 मार्च(हि.स.)। अररिया गलगालिया नई रेललाइन में बुधवार को अररिया से रहमतपुर तक सफलतापूर्वक मालगाड़ी चली।स्टोन चिप्स लेकर चली मालगाड़ी परिचालन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया,जिससे शीघ्र इस रेलखंड पर ट्रेन चलने की संभावना को बल मिल गया गया है।
स्टोन चिप्स से लदे मालगाड़ी को लोको पायलट आर के रंजन,लोको पायलट अभिजीत कुमार,गार्ड सतीश कुमार यादव लेकर गए।इससे पहले मालगाड़ी के परिचालन से पूर्व रेलवे के एएक्सईएन ए.के.ठाकुर, पीडब्ल्यूआई बटेश्वर मंडल ने पूजा अर्चना की और नारियल फोड़कर मालगाड़ी को रवाना किया। मौके पर बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
मालगाड़ी के परिचालन शुरू होने से स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल देखा गया और संभावना व्यक्त की गई कि शीघ्र ही इस रेलखंड पर यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह का अररिया गलगलिय नई रेललाइन का प्रोजेक्ट उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार है।ट्रेनों के परिचालन को लेकर उनके द्वारा लगातार प्रयास किया गया जिस क्रम में बीते दिनों ट्रॉली से अररिया से रहमतपुर तक रेल एक अधिकारियों के साथ उन्होंने निरीक्षण भी किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।