फारबिसगंज हवाई अड्डा में पीएम के कार्यक्रम को लेकर डीएम एसपी ने किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
फारबिसगंज हवाई अड्डा में पीएम के कार्यक्रम को लेकर डीएम एसपी ने किया निरीक्षण


अररिया 04 नवम्बर(हि.स.)। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित चुनावी दौरे को लेकर डीएम अनिल कुमार एवं एसपी अंजनी कुमार ने संयुक्त रूप से विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से कार्यक्रम स्थल फारबिसगंज हवाईफील्ड का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीएम एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, हेलीपैड, यातायात नियंत्रण, एंट्री पॉइंट, एग्जिट प्वाइंट सहित आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को सभी सुरक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाएं अपनी निगरानी में सुनिश्चित करने का निर्देश दिये। साथ ही सभी प्रवेश एवं निकासी द्वारों पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।जिला प्रशासन द्वारा इसके अलावा आपातकालीन व्यवस्था के तहत चिकित्सा, अग्निशमन सहित अन्य प्रशासनिक तैयारियों को लेकर भी लेकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।

मौके पर फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन,एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,बीडीओ, सीओ, नगर परिषद के ईओ सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story